Three gates of Fatehsagar opened, waterfall in October for the fourth time in 52 years, 3 feet flow in Sisaram | बेमौसम सब तर: फतहसागर के 3 गेट खोले, 52 साल में चौथी बार अक्टूबर में भी झरना, सीसारमा में 3 फीट बहाव – Udaipur News
अक्टूबर की बारिश नए रिकॉर्ड की ओर है। मंगलवार को भी रिमझिम का दौर बना रहा। शाम 5 बजे तक बीते 24 घंटे में शहर में 35 मिमी बारिश दर्ज हुई। सीसारमा नदी 3 फीट तक बहने लगे। इधर, फतहसागर के 3 गेट 2-2 इंच तक खोलने पड़े। 52 साल में ऐसा चौथी बार है, जब अक्टूब फतहसागर पर दो महीने में दूसरी बार झरना दिखा है। इसके गेट हाल ही बीते मानसून सीजन के दौरान 26 अगस्त को खोले गए थे। कैचमेंट से आवक काे देखते हुए उदयसागर के दोनों गेट दूसरे दिन भी खुले रहे। इधर, शहर में दिन भर रुक-रुक कर फुहार गिरती रही। सूरज दूसरे दिन भी नहीं दिखा। शाम तक स्वरूपसागर पर 35, मदार 30, नाई 45, अलसीगढ़ 32, कोटड़ा 15, गोगुंदा 33, झाड़ोल 40, बागोलिया 70, मावली 57, उदयसागर 46 और वल्लभनगर में सर्वाधिक 83 मिलीमीटर बारिश पानी बरसा।