पिथौरागढ़: चार महीने से जान जोखिम में डाल रहे तीन हजार ग्रामीण, नदी पर पुल अब तक नहीं बना
पिथौरागढ़ जिले के सीमांत ब्लॉक मुनस्यारी के छह गांव — रिंगू, गैला, राप्ती, वल्थी, मदकोट और चुलकोट — के तीन हजार से अधिक ग्रामीण पिछले चार महीने से जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। मंदाकिनी नदी पर बना अस्थायी पुल और पैदल रास्ता आपदा में बह जाने के बाद से अब तक उसकी मरम्मत नहीं हो पाई है। हालात इतने खराब हैं कि नदी पार करने के लिए लगी ट्रॉली भी महीनों से …